मथुरा, दिसम्बर 20 -- 10वीं यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ब्रज के खिलाड़ियों ने पहले दिन ही तीन स्वर्ण एवं तीन रजत पदक जीतकर आठ पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है। इसका आयोजन बरेली के बीएल एग्रो इंडस्ट्री लिमटेड के खेल मैदान में किया जा रहा है। इसमें मथुरा के पैरा एथलीट राम रतन ने क्लब थ्रो एवं डिस्कस थ्रो में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। सुमित कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण, अश्विनी ने लांग जंप में स्वर्ण, हरवीर सिंह ने लांग जंप में रजत, पवन डागर ने 1500 मीटर दौड़ में रजत, सुमित ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण, श्याम कुमार ने 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव जय सिंह ने जिले के सभी प्रतिभागियों को ट्रैक सूट प्रदान किए। उन्होंने कहा कि इसकी वार्षिक मीटिंग में उन्हें जिला पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन का सचि...