मथुरा, फरवरी 6 -- ब्रज संस्कृति शोध संस्थान गोदा विहार मंदिर के सदस्य एवं साहित्यकार संजय शर्मा की पुस्तक ब्रज की रासलीला के सात खंडों का विमोचन कार्ष्णि गुरू शरणानंद व गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में किया गया। संस्थान सचिव लक्ष्मीनारायण तिवारी ने कहा कि आज के युग में जब ब्रज का रासमंच अपने संध्या काल से गुजर रहा है और इस संकट से उभरने का कोई मार्ग भी दिखलाई नहीं देता है। तब रासलीलाओं के लुप्तप्राय पाठों की खोज, संकलन, शोधन फिर प्रकाशन का इतना बड़ा कार्य आशा की नव ज्योति का संचार करता है। बिना किसी सरकारी सहयोग तथा सीमित संसाधनों द्वारा इस भागीरथी कार्य को सम्पन्न करने वाले संजय शर्मा के प्रति संस्थान आभार व्यक्त करता है। संस्थान के प्रकाशन अधिकारी गोपाल शरण शर्मा ने कहा कि ब्रज के रास लीला साहित्य को बचाने में सं...