मथुरा, मार्च 8 -- बरसाना के राधाबिहारी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को शुरु हुए रंगोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने राधा कृष्ण और गोपी स्वरूपों के साथ रासलीला में फूलों की होली खेली। राधा कृष्ण के स्वरूपों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने फूलों की होली खेली। मुख्यमंत्री ने मंच से उतरकर पंडाल में बैठे ब्रजवासियों पर फूल बरसाकर होली की शुभकामनाएं दीं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर रंगोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। इसके बाद रंगोत्सव की शुरुआत ब्रज की लोक कलाओं के साथ हुई। मंच पर राधाकृष्ण के स्वरूप पहुंचे तो चारों ओर राधे-राधे के जयकारे गूंजने लगे। प्रसिद्ध नृत्यांगना गीताजंली शर्मा ने साथी कलाकारों के साथ मंच पर रासलीला की प्रस्तुतियां दीं। होली रे ससिया, बरजोरी रे...