लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बीते कुछ दिनों से भाजपा के खिलाफ सख्त तेवर दिखाने वाले कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक बातचीत के दौरान दोनों नेताओं में नाराजगी की वजह समेत अन्य राजनीतिक मसलों पर चर्चा हुई। दिल्ली में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन से ही डॉ. निषाद भाजपा पर हमलावर हैं। उन्होंने मछुआ समाज की जातियों को एससी का दर्जा दिए जाने में हो रही हीलाहवाली पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद गोरखपुर में उन्होंने भाजपा के कुछ नेताओं पर नाराजगी जातते हुए गठबंधन को लेकर तीखा बयान दिया था। इसके बाद ब्रजेश पाठक से गुरुवार को हुई मुलाकात की राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा है। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली में हुए अधिवेशन के बाद ही द...