लखनऊ, फरवरी 24 -- ब्रजेश पाठक की टिप्पणी पर सपा का हंगामा, वेल में उतर की नारेबाजी -स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में मनमानी धन वसूली की जांच के आदेश -आशा वर्करों को मिलता है 6 हजार से 11 हजार रुपये तक मानदेय -मानदेय बढ़ाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा, -अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि जो भी आपत्तिजनक बोला गया है उसे सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाएगा। लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा में सोमवार को डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा सपा संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कथन का उल्लेख करते हुए तंज करने पर समाजवादी पार्टी के सदस्य बिफर गए। उन्होंने डिप्टी सीएम द्वारा मुलायम सिंह यादव का अपमान करने का मुद्दा उठाते हुए जमकर हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए सपा सदस्य वेल में उतर आए...