छपरा, मई 30 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। उच्च न्यायालय पटना के आदेश पर स्थायी लोक अदालत छपरा के अध्यक्ष के रूप में ब्रजेश कुमार मालवीय ने पद भार ग्रहण किया है। पूर्व में वे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोजपुर के पद पर कार्यरत थे। छपरा में स्थाई लोक अदालत का पद जुलाई 2022 से रिक्त था। अब स्थाई लोक अदालत के माध्यम से जन उपयोगी मामलों की सुनवाई की जाएगी जिसमें बिजली, पानी अस्पताल व अन्य विभागों से संबंधित मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसमें ऐसे ही वादी अपना केस दाखिल कर सकेंगे जिन्होंने पूर्व में किसी भी न्यायालय में कोई मुकदमा दाखिल नहीं किया है।अध्यक्ष ने कहा कि मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी कि पूर्व से अगर कोई लंबित मामले हैं तो उनका निष्पादन अति शीघ्र किया जाए और नए मामलों की भी जल्द सुनवाई करके इसका निष्पादन किया जाए। उन्होंने बताया की स्थाई लोक...