अंबेडकर नगर, जून 19 -- अम्बेडकरनगर। बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे भोलेंद्र प्रताप सिंह के जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी के पद पर स्थानांतरित होने के उपरांत रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट आलापुर के वरिष्ठ प्रवक्ता ब्रजेश उपाध्याय को दे दिया गया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी किया है। इससे पहले भोलेंद्र प्रताप सिंह के स्थानांतरण के उपरांत जिलाधिकारी ने नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...