भागलपुर, जुलाई 12 -- सावन माह के पहले दिन शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड का मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम बोलबम और हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा। वहीं शुक्रवार को एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने मंदिर परिसर में कमेटी और ग्रामीणों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सीओ लवकुश कुमार, बिहपुर और झंडापुर थानाध्यक्ष संतोष शर्मा एवं विश्वबंधु कुमार समेत मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे। बताया गया कि पूरा मंदिर परिसर और गर्भगृह सीसीटीवी से लैस रहेगा। वहीं महिला और पुरूष पुलिस बलों के साथ कमेटी के स्वयंसेवक भी श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा में रहेगें। गर्भगृह में महिला और पुरूषों को अलग-अलग प्रवेश द्वार से बारी-बारी से प्रवेश कराया जाएगा। गर्भगृह और मंदिर क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था पूरी है। तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने कमेटी, बिहपुर और ...