भागलपुर, सितम्बर 7 -- भादो मास की पूर्णिमा तिथि पर शनिवार से बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में राज्य प्रसिद्ध भादो महोत्सव मेला आरंभ हो गया। शनिवार को विधायक ई. शैलेंद्र, मुखिया मनोरंजन राय व सरपंच मनोहर चौधरी सहित अन्य ने उद्घाटन किया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा के जलार्पण और दर्शन के लिए उमड़ी। इस धाम को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करने की प्रक्रिया जारी है। डीएम ने निरीक्षण के लिए नवगछिया एसडीओ और पर्यटन पदाधिकारी को जिम्मा सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...