कानपुर, अगस्त 4 -- वृंदावन में 2 व 3 अगस्त को 15 लाख रुपए नगद राशि की आल इंडिया ओपन ब्रजभूमि शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें देशभर के 20 राज्यों से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कानपुर से कुल 14 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें आठ खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर नकद पुरस्कार जीते। जिला शतरंज संघ के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि विकास निषाद ने उप्र में शीर्ष स्थान तथा राजेश कुमार वर्मा ने वेटरन में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि कैबनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि कानपुर से पुरस्कृत होने वाले खिलाड़ियों में प्रशांत पांडेय ने बेस्ट अनरेटेड में 21 हजार रुपये, राजेश कुमार शर्मा ने रैपिड वेटरन में पहला स्थान प्राप्त क...