हापुड़, अप्रैल 28 -- हापुड़ संवाददाता। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बृजनाथपुर शुगर मिल में रविवार की दोपहर खोई में आग लग गई। आग लगने से मिल के कर्मचारियों में अतरातफरी मच गई। कर्मचारियाें ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने से काफी खोई जल गई। जानकारी के अनुसार रविवार को ब्रजनाथपुर शुगर मिल के खोई में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार, पुलिस और दमकल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर मिल के कर्मचारियों ने काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली ती। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद मिल कर्मचारि...