हापुड़, फरवरी 20 -- हापुड़। सिंभावली शुगर ग्रुप की दोनों शुगर मिलों ने पिछले पेराई सत्र का पूरा गन्ना भुगतान करने के बाद वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान करना शुरू कर दिया है। आज ब्रजनाथपुर शुगर मिल ने वर्तमान पेराई सत्र का 1. 54 करोड़ का गन्ना भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है। जिला गन्ना अधिकारी सना आफरनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों शुगर मिल पिछले पेराई सत्र का बकाया भुगतान पूरा किसानों के खाते में भेज चुकी है। उन्होंने बताया कि सिंभवाली शुगर मिल अभी तक वर्तमान पेराई सत्र का 7 करोड़ 8 लाख 71 हजार का गन्ना भुगतान किसानों के भेज चुकी है। इसके अलावा बुधवार को ब्रजनाथपुर शुगर मिल ने किसानों को 1.54 करोड़़ वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान किसानों के खाते में भेजा है। किसानों को वर्तमान पेराई सत्रा का भुगतान मिलने से राहत मिली है।

हिंदी ...