हापुड़, जनवरी 12 -- ब्रजनाथपुर शुगर मिल के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। जिसमें मिल में रुका भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं होती तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे। सिंभावली चीनी मिल की ब्रजनाथपुर इकाई के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि वह सिम्भवली चिनी मिल की बृजनाथपुर इकाई में इंटीग्रेटेड केसटेक कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से नियुक्त थे। 1 अप्रैल 2025 को उन्हें समान नियम और शर्तों के आधार पर सिम्भावली चिनी मिल के मस्टर रोल पर स्थानान्तरित कर दिया गया है। उनकी नियुक्ति के समय से ही उनके वेतन व अन्य भुगतान ब्रजनाथपुर इकाई के द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में दिया जाता रहा है, परन्तु माह फरवरी के बाद फरवरी व मार्च 2025 का मासिक वे...