मथुरा, नवम्बर 11 -- डेंगू मच्छर अपनी सक्रियता बनाए हुए है। मंगलवार को एक युवक की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। मलेरिया विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में सर्वे और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। मथुरा के विभिन्न क्षेत्रों में नवम्बर माह तक 33 डेंगू केस प्रकाश में आए हैं। तीन मलेरिया केस मिले हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डाक्टर गोपाल बाबू द्वारा रिपोर्ट को देखा गया तो पता चला कि ब्रज नगर डैंपीयर नगर क्षेत्र के रहने वाले युवक को डेंगू हुआ है। उसको बुखार की समस्या थी। प्रभावित क्षेत्र में मलेरिया विभाग की टीम ने सर्वे कर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...