हापुड़, अगस्त 3 -- सावन मास के अंतिम सोमवार आज है। जिसको लेकर गंगानगरी ब्रजघाट पर आस्था का महापर्व पूरे चरम पर पहुंच गया है। शनिवार देर रात से ही ब्रजघाट गंगा तट पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। दो लाख से अधिक कांवडि़ए गंगा स्नान कर गंगाजल भरने के बाद अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो चुके हैं। अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, संभल और रामपुर की ओर जाने वाले मार्गों पर शिवभक्तों की कतारें लगातार बढ़ रही हैं। ब्रजघाट गंगा तट पर शनिवार रात से ही कांवड़ यात्रा में तेजी देखी गई। गंगा स्नान के लिए शिवभक्तों की भीड़ लगी रहीं। प्रशासन के के अनुसार रविवार शाम तक करीब दो लाख कांवड़िए जल भर चुके थे। इनमें से अधिकांश कांवडि़ए रविवार देर रात तक अपने शिवालयों की ओर रवाना हो गए। बता दें कि गंगा तट पर शिवभक्तों ने श्रद्धा से स्नान किया और जल भरा। इसके बाद अपनी ...