अमरोहा, जनवरी 29 -- गजरौला। माघ माह में मौनी अमावस्या पर बुधवार को ब्रजघाट व तिगरी गंगा धाम के घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। दोपहर बाद तक गंगा स्नान का क्रम चलता रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान व पूजा-अर्चना कर पुण्यलाभ कमाया। गंगा घाटों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा। बुधवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद मौनी अमावस्या पर तड़के से ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों के अलावा अमरोहा व आसपास मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, रामपुर, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ जिलों से भी श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और सूर्य भगवान को जल अर्पित कर पूजा-अर्चना कर पुण्यलाभ कमाया। पूजा कर परिवार एवं समाज में सुख-शांति संग समृद्धि की कामना की। गंगा घाटों प...