हापुड़, अगस्त 20 -- ब्रजघाट में वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिए नगर पालिका ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी है। यह टेंडर गाजियाबाद की श्रीराम इंटरप्राइसेस को आवंटित हुआ है। फर्म ने इसके लिए 76 लाख 16 हजार रुपये की बोली लगाई। नगर पालिका ईओ पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि फर्म द्वारा दो लाख रुपये की जमानत राशि जमा कराई गई है। नियमों के तहत टेंडर राशि का 50 प्रतिशत पहले माह में जमा करना अनिवार्य है। शेष राशि निर्धारित अवधि में जमा की जाएगी। पार्किंग व्यवस्था सुचारु बनाने और श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को सुविधा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। ब्रजघाट पर विशेष अवसरों और पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। इस कारण यहां वाहन पार्किंग की बड़ी समस्या सामने आती रही है। टेंडर होने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि...