हापुड़, जून 21 -- श्रावण मास और आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए ब्रजघाट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा है। अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस ने ब्रजघाट गंगानगरी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान चलाया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संदिग्धों का सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें होटलों, धर्मशालाओं और घाट क्षेत्र में ठहरने वाले लोगों के पहचान पत्र चेक किए गए। जिन लोगों के पास वैध आईडी नहीं थी, उन्हें तुरंत क्षेत्र खाली करने को कहा गया और चेतावनी दी गई कि बिना पहचान पत्र के किसी को भी ब्रजघाट में रुकने नहीं दिया जाएगा। पुलिस टीम ने क्षेत्र में घूम-घूम कर संदिग्धों से पूछताछ की और उनकी पहचान की जांच की। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ता...