हापुड़, अगस्त 12 -- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को नमामि गंगे के पदाधिकारियों ने ब्रजघाट में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। जिला संयोजिका अलका निम के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ गंगा तट से हुआ, जहां सभी ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और गंगा स्वच्छता का संदेश दिया। यात्रा ब्रजघाट के मुख्य मार्गों से होती हुई विभिन्न बाजार क्षेत्रों से गुजरी। इस दौरान रास्ते में खड़े लोगों ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया। अलका निम ने कहा कि तिरंगा यात्रा न केवल देशभक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह युवाओं में राष्ट्रप्रेम और गंगा संरक्षण की जागरूकता बढ़ाने का भी प्रयास है। उन्होंने लोगों से स्वच्छ गं...