हापुड़, जून 24 -- ब्रजघाट क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे खादर क्षेत्र के गांवों में चिंता का माहौल बना हुआ है। जलस्तर बढऩे से सैकड़ों बीघा फसलें और सब्जी की पौध जलमग्न हो चुकी हैं। किसान खेतों में खड़ी फसल डूबने से बेहद परेशान हैं और आने वाले दिनों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। ब्रजघाट के साथ साथ गंगा नदी से सटे खादर क्षेत्र के गांव कुदैनी की मढैया, मुकीमपुर, शाकरपुर, चकलठीरा, काकाठेर की मढैया के किसान हर साल गंगा की उफान से नुकसान झेलते हैं। इस बार भी स्थिति कुछ अलग नहीं है। खेतों में लगी सब्जियां, खासकर लौकी, तोरी और टमाटर की पौध पूरी तरह से बह गई है। कई किसानों ने कर्ज लेकर खेतों की बुवाई की थी, अब उनकी मेहनत पानी में बहती नजर आ रही है। किसानों का कहना है कि हर साल बाढ़ की स्थिति बनती है, लेकिन अब तक स...