हापुड़, नवम्बर 28 -- गंगानगरी ब्रजघाट स्थित वेद मंदिर गुरुकुल से एक किशोर छात्र के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से हडक़ंप मच गया है। गुरुकुल प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। बताया गया कि छात्र मनहसा 12 वर्षीय मूल निवासी असम, पिछले पांच वर्षों से ब्रजघाट गुरुकुल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। गुरुकुल प्रबंधक धर्मेंद्र शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि किशोर रोजाना की तरह गुरुवार सुबह वैदिक अध्ययन के लिए वैद मंदिर के पास स्थित गोगल धर्मशाला में पढऩे गया था, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। जब कक्षा में उपस्थित नहीं पाया गया तो प्रबंधन ने तत्काल उसकी तलाश शुरू की, मगर कई घंटे बीतने के बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू कर दी। गौरतलब...