हापुड़, जुलाई 12 -- गंगानगरी ब्रजघाट में सावन माह के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच शनिवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब गंगा नदी में तैनात दमकल विभाग की नाव अचानक डूब गई। घटना के समय नाव पर कोई व्यक्ति सवार नहीं था, जिससे एक बड़ी जनहानि होने से बच गई। दमकल विभाग की नाव श्रद्धालुओं की सुरक्षा और निगरानी के लिए गंगा में तैनात की गई है। लेकिन शनिवार सुबह करीब 11 बजे अचानक उसमें पानी भरने लगा और कुछ ही समय में नाव गहरे पानी में डूब गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव में अधिक वजन, और गंगा में की गई बैरिकेडिंग के कारण उसकी दिशा बिगड़ गई जिससे वह असंतुलित होकर डूब गई। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। नाव डूबने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, स्थानीय गोताखोर और नाविक मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभा...