हापुड़, अगस्त 3 -- पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ने के चलते ब्रजघाट में गंगा का पानी तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को गंगा का जलस्तर 198.40 सेंटीमीटर पर पहुंच गया, जिससे खादर क्षेत्र के ग्रामीणों में चिंता की स्थिति बनी हुई है। जलस्तर में बढ़ोत्तरी के चलते ब्रजघाट गंगा तट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंगा का पानी घाट की सीढ़ियों तक पहुंच गया है, जिससे फिसलन और बहाव के चलते दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। स्थानीय निवासी राजकुमार शर्मा का कहना है कि गंगा का जलस्तर सामान्य से काफी ऊपर आ चुका है। अगर इसी तरह बारिश होती रही तो खादर क्षेत्र के खेतों में पानी घुसने की संभावना बढ़ जाएगी। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई चेतावनी तो जारी नहीं की गई है, लेकिन गंगा घाट पर पुलिस कर्म...