सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- सीतामढ़ी। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पाण्डये एवं एसपी अमित रंजन द्वारा सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोसाईपुर स्थित मतगणना केंद्र और ब्रजगृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीन लेयर टाइट सिक्योरिटी व्यवस्था और सीसीटीवी से निगरानी के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा मतगणना केंद्र पर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिया गया। मतगणना को लेकर पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सुरक्षा के माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय, ...