नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- सर्दियों के मौसम में वीकेंड अक्सर स्लो होता है। ऐसे में रसोई में जाकर ब्रेकफास्ट बनाने का दिल ना करे तो बस ब्रंच से काम चला लें। और, इस ब्रंच में हर किसी को टेस्टी खाना चाहिए तो बेड़मी पूरी बेस्ट ऑप्शन है। जिसके साथ फटाफट बिना समय गंवाए आप आलू की सब्जी बनाकर तैयार कर लें। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को ये पूड़ी पसंद आएगी। तो देर ना करें और मिनटों में इस रेसिपी को बनाने का तरीका नोट कर लें।बेड़मी पूरी बनाने की सामग्री एक कप गेंहू का आटा दो चम्मच सूजी आधा चम्मच कलौंजी आधा चम्मच नमक आधा चम्मच कसूरी मेथी तेल स्टफिंग के लिए एक तिहाई उड़द की दल आधा चम्मच धनिया सौंफ जीरा काली मिर्च दालचीनी तेल हल्दी कश्मीरी मिर्च कसूरी मेथी काला नमक और एक चम्मच अमचूरबेड़मी पूरी बनाने की रेसिपी -गेहूं के आटे में दो चम्मच सूजी, अजवाइन, ...