बदायूं, नवम्बर 2 -- सैदपुर, संवाददाता। साधन सहकारी समिति ब्यौली पर डीएपी खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। किसान यहां रोजाना पहुंच रहे हैं और मायूस होकर लौट रहे हैं। परेशान किसानों ने हंगामा भी किया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सचिव खाद होने के बाद भी वितरण नहीं कर रहे हैं ऐसा किसानों ने आरोप लगाया है। वर्तमान में आलू, गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खाद की जरूरत है और किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में किसान खाद लेने समिति ब्यौली पहुंच गए। हालांकि, दोपहर तक किसान लाइन लगाकर बैठे रहे। गोदाम पर सचिव नहीं पहुंच पाये। ऐसा पिछले कई दिनों से हो रहा है सचिव नहीं पहुंचते हैं। जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पाई, उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। गांव रूपपुरा के किसान मोती राम पूर्व प्रधान ने बताया कि वह पिछले पांच दिनों से लगातार...