बदायूं, जनवरी 2 -- बदायूं, संवाददाता। सदर विधायक पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र के गांव ब्योर में राजकीय हाईस्कूल शिलान्यास किया। इसके बाद जनसभा की गयी। इससे पहले ग्रामीणों ने सदर विधायक का जोरदार स्वागत किया। विधायक ने इस दौरान कराये गये विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि इस क्षेत्र में यहां पर कोई भी राजकीय हाईस्कूल नहीं था,जिसके कारण यहां के बेटा और बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने बदायूं या बिनावर जाना पड़ता था। विशेष रूप से क्षेत्र की बेटियों को बहुत असुविधा होती थी। क्षेत्र वासियों की मांग पर ही यहां राजकीय हाई स्कूल स्वीकृत कराया जो कि एक करोड़ की लागत से बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि वास्तव में यहां पर इस विद्यालय की बहुत जरूरत है। इस विद्यालय के बनने से स्थानीय स्तर पर...