बदायूं, मई 26 -- थाना क्षेत्र के ब्यौर गांव के पास जंगल में कुछ ग्रामीणों ने खून और मांस के टुकड़े देखे तो हड़कंप मच गया। मौके पर जाकर लोगों ने देखा कि झाड़ियों के बीच गोवंश के अवशेष पड़े थे। ग्रामीणों ने तुरंत इस की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बिनावर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। मौके पर अवशेषों को देखकर साफ अंदेशा जताया जा रहा है कि बीती रात गोकशी की गई है। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद अवशेषों को वहीं जंगल में दफन करवा दिया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयार कर ली है। लोगों इस बात को लेकर काफी आक्रोश है कि आए दिन गोकशी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही। पुलिस का कहना है कि तस्करों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी ज...