कानपुर, फरवरी 18 -- कानपुर। नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाली सभी वाटर बाडीज (झील, झरना, तालाब आदि) से संबंधित कार्यों और प्रगति का विवरण तैयार कर देने का निर्देश देने के बावजूद न देना अधिशासी अभियंता प्रोजेक्ट को महंगा पड़ा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने अधिशासी अभियंता प्रोजेक्ट आरके सिंह से वाटर बाडीज से संबंधित पत्रावली समेत लिखित स्पष्टीकरण तीन दिन में देने का निर्देश दिया है। जवाब और विवरण न देने पर कार्रवाई के लिए आलाधिकारियों को लिखा जाएगा। विवरण उपलब्ध न कराकर नगर आयुक्त के आदेशों की अवहेलना और लापरवाही की गई हैं, इसलिए सभी विवरण को तीन दिन में मुहैया कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...