नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा राजनीति में नैतिकता के उच्च मापदंड स्थापित करने के उद्देश्य से संसद में लाए गए तीन विधेयकों का विरोध कर रहे विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया है। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोमवार को विपक्ष को भ्रष्टाचार का मित्र बताते हुए कहा है कि वे राजनीति में नैतिकता लाने के सरकार के प्रयास का विरोध कर रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि वे लोकतंत्र और संविधान को बचाने के नाम पर भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। गंभीर आरोपों में लगातार 30 दिनों तक हिरासत में रहने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पद से हटाने संबंधी तीन विधेयकों पर विपक्ष की आपत्ति की आलोचना करते हुए पूनावाला ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का उद्देश्य नैतिकता, स्वच्छ राजनीति और सुशासन ...