नई दिल्ली, अगस्त 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और सिंगापुर के बीच कारोबार समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए बुधवार को मंत्रिस्तरीय गोलमेल सम्मेलन (आईएसएमआर) आयोजित किया जा रहा है। इसमें दस समझौतों पर सहमति के आसार हैं। सम्मेलन के लिए सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री समेत छह मंत्री भारत की यात्रा पर आए हुए हैं। भारत की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री आश्विनी वैष्णव शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि आईएसएमआर का तीसरा दौर 13 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री, व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग, राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वय मंत्री एवं गृह मंत्री के. षणमु...