नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर पर मध्यस्था के प्रस्ताव पर कहा कि यह भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है तथा इस मामले में हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने मंगलवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'हमारा लंबे अरसे से यही राष्ट्रीय पक्ष रहा है कि जम्मू और कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय तरीके से ही हल करना है। इस नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लंबित मामला केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु हमले की आशंका जताए जाने पर भारत ने कहा कि हमारी सैन्य कार्रवाई पूरी तरह से पारंप...