नई दिल्ली, जून 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। तत्काल रेल टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए रेलवे बोर्ड ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। एक जुलाई से आधार प्रमाणित रेल यात्री ही तत्काल टिकट की बुकिंग करा सकेंगे। जबकि 15 जुलाई से उक्त रेल यात्री को ओटीपी नंबर के साथ टिकट बुक करने की सुविधा होगी। रेलवे बोर्ड ने इस बाबत 10 जून को एक परिपत्र जारी किया है। इसमें सभी जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी को आदेश जारी किया गया है। इसमें उल्लेख है कि तत्काल योजना का लाभ आम रेल यात्रियों को मिलने के लिए आधार का अनिवार्य किया जाए। इसमें रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, टिकट भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट व ऐप के माध्यम से केवल आधार प्रमाणित यात्री की तत्काल योजना के तहत टिकट बुक कर सकेंगे। इसके पश्चात 15 जुलाई 2025 ...