नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के दिग्गज आदिवासी नेता और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके सम्मान में सोमवार को सदन की कार्यवाही शोक व्यक्त करने के बाद स्थगित कर दी गई। सोरेन के निधन पर राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही शोक व्यक्त किया गया। आसन से उपसभापति हरिवंश ने शिबू सोरेन को वरिष्ठ और विशिष्ट आदिवासी नेता बताया और उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही 5 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापति हरिवंश ने सदन को मौजूदा सदस्य शिबू सोरेन के निधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 11 मई 1944 को हजारीबाग जिले के गोला गांव में जन्में शिबू सोरेन की शिक्षा गोला हाईस्कूल हजारीबाग में हुई। वह मैट्रिक पास थे और पेशे से किसा...