नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, मदन जैड़ा। करीब एक दशक बाद हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में सुधार के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सिख चरमपंथियों के मुद्दे पर दोनों देशों के संबंधों में आई तल्खी को दूर करने के लिए कूटनीतिक प्रयास शुरू हो चुके हैं। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस साल कनाडा में मार्क कार्नी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की कवायद शुरू हो गई थी। दोनों तरफ के नेता और वरिष्ठ अधिकारी लगातार संपर्क में हैं। इसी महीने कार्नी ने पीएम मोदी को फोन कर जी-7 शिखर सम्मेलन का न्यौता दिया जिसके बाद दोनों देशों के बीच सक्रियता बढ़ी है। सूत्रों के अनुसार भारतीय पक्ष की ओर से एनआईए और कनाडा की ओर से राष्ट्रीय सु...