नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पूर्वोत्तर की सभी राजधानियों को रेल सेवा से जोड़ने की मुहिम में केंद्र सरकार ने मिजोरम की राजधानी आइजोल को रेल से जोड़ दिया है। पूर्वोत्तर में मिजोरम चौथा राज्य है जिसकी राजधानी रेल सेवा से जुड़ गई है। इससे पहले असम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश की राजधानियों को रेलवे से जोड़ा गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार आइजोल से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित सैरांग लाइन मिजोरम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला रेलवे स्टेशन है। 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग लाइन की लागत 5,021.45 करोड़ रुपये है। इस लाइन में 48 सुरंगें, 142 पुल और चुनौतीपूर्ण भूभाग शामिल हैं। मार्ग पर सबसे उल्लेखनीय संरचनाओं में से एक पुल नंबर 196 है, जो 104 मीटर का है जो दिल्ली के कुतुब मीनार से 32 मीटर ऊंचा है। उन्होंने बताया कि रेलवे ...