नई दिल्ली, अगस्त 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत- फिलीपींस ने राजनयिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक भागीदारी में बदलने का फैसला किया है। भारत यात्रा पर आए फिलीपींस के राष्ट्रपति फरडिनेंड आर मार्कोस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान 9 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। फिलीपींस की तरफ से भारत से रक्षा सामग्री की खरीद को लेकर भी इच्छा प्रकट की गई है। बैठक के बाद संयुक्त बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने अपने संबंधों को रणनीतिक भागीदारी का दर्जा देने का फैसला किया है। इस भागीदारी की संभावनाओं को परिणामों में परिवर्तित करने के लिए एक व्यापक एक्शन प्लान भी बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार बढ़ रहा है जो ...