नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के कई हिस्सों में सिविल डिफेंस वॉलंटियर की कमी का मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने बड़ी योजना तैयार की है। योजना के जरिए सरकार का लक्ष्य अगले एक वर्ष के अंदर 20 लाख वालंटियर को प्रशिक्षण देकर आपात स्थिति के लिए रिजर्व में रखना है। सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें युवा-युवती पंजीकरण करा सकते हैं। केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय यह जिम्मेदारी संभाल रहा। युवाओं को प्रशिक्षण देने का काम भी चरणबद्ध तरीके से होगा। जैसे ही पोर्टल पर दो लाख युवाओं के पंजीकरण का आंकड़ा पूरा हो जाएगा तो उन्हें स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्हें प्राकृतिक आपदा, बाढ़, भूकंप, कोई बड़ी दुर्घटना होने और यु...