नई दिल्ली, जुलाई 30 -- कांग्रेस ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो कैथलिक नन की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाते हुए बजरंगदल पर नन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। कांग्रेस सहित कई दूसरे दलों ने इस मुद्दे पर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने इस मुद्दे को उठाते हुए दोनों नन की रिहाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि 25 जुलाई को बजरंग दल के लोगों ने कैथलिक नन वंदना और प्रीति पर दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हमला किया। दोनों नन क्षेत्र में कैंसर रोगियों की मदद कर रही थीं और सेवा कार्यों में लगी थीं। उन्होंने कहा कि जब ननों के साथ स्टेशन पर मारपीट की गई तो पुलिस आई और उसने बिना किसी कारण के दोनों नन को गिरफ्तार कर लिया। वेणुगोपाल ने बताया कि हमने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र...