नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाई के विरोध में भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है। वह इस संघर्ष को अब सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश कर रहा है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने मंसूबों में सफल नही हो पाएगा। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है जो सरासर असत्य है। सच्चाई तो यह है कि पाकिस्तान भारत के धार्मिक स्थलों पर अकारण हमले कर रहा है। एक दिन पहले पुंछ में गुरुद्वारे पर हमला किया गया जिसमें तीन लोग मारे गये। इसके अलावा उसके द्वारा एक स्कूल और एक चर्च को भी निशाना बनाया गया। इसमें दो छात्रों की मौत भी हुई है। चर्च पर हमले...