नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान के खिलाफ आपरेशन सिंदूर चलाने के बाद भारत ने कहा है कि उसकी यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की भावना के अनुरूप है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए ये बात कही। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि ये कार्रवाई नपी-तुली, टकराव को नहीं बढ़ाने वाली और जिम्मेदाराना थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रेस वक्तव्य का जिक्र करते हुए मिस्री ने कहा कि इसमें 'आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के दायरे में लाने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। विदेश सचिव ने कहा कि भारत की ताजा कार्रवाई को इस परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए। मिस्री ने कहा कि 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हम...