नई दिल्ली, जून 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि आतंकवाद को हराने के लिए वैश्विक सहयोग जरूरी है। आतंकवाद का एकमात्र उद्देश्य दुनिया भर में भय फैलाना और समाज को अस्थिर करना है। मंगलवार को 23वें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आतंकवाद को निर्णायक रूप से हराना जरूरी है। आतंकवाद वैश्विक शांति, विकास और मानवाधिकारों के लिए सबसे गंभीर खतरा बन गया है। हमारा अनुभव है कि आतंकवाद को पूरी तरह से हराने के लिए हमें केवल सैन्य कार्रवाई से ज्यादा की जरूरत है। सभी देशों को एक साथ आना चाहिए, खुफिया जानकारी साझा करनी चाहिए। आतंकियों के इरादों तथा तंत्र का पर्दाफाश करना चाहिए जिससे कि उनके ने...