नई दिल्ली, अगस्त 17 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सैन्य प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग हुए कैडेटों के सामने आने वाली समस्याओं का स्वतः संज्ञान लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने का फैसला किया है। शीर्ष अदालत में सोमवार को इस मुद्दे पर सुनवाई होगी। जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और आर. महादेवन की पीठ सैन्य प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग हुए कैडेटों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को लेकर 12 अगस्त को मीडिया में आई खबरों पर संज्ञान लिया है। खबर के मुताबिक, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान दिव्यांग हुए कैडेटों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी जैसे प्रमुख संस्थानों से दिव्यांगता के चलते चिकित्सीय रूप से छुट्टी दे दी गई। चूंकि, ये कैडेट कमीशनिंग से पहले ही घायल हो गए थे, इसलिए इन कैडेटों को दिव्यांगता पेंशन या पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के...