नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को एक बड़ा मुद्दा करार देते हुए संसद में चर्चा की वकालत की है। इस मुद्दे पर विपक्ष के रुख को जायज ठहराते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए। संसद भवन परिसर में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि एआईआर एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मतदाता सूचियों में यह सब किया जा रहा है तो विपक्ष इस विषय को क्यों नहीं उठाए। इस पर चर्चा होनी चाहिए। दरअसल, विपक्ष संसद में लगातार एसआईआर का मुद्दा उठाते हुए सरकार से इस विषय पर चर्चा की मांग कर रहा है। विपक्ष चुनाव आयोग से भी सीधा टकराव के मूड में है। विपक्षी दल आठ अगस्त को चुनाव आयोग के लिए मार्च ...