नई दिल्ली, जून 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मतदाता सूचियों में गड़बड़ी के आरोपों के बीच भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने स्वीडन में कहा कि 'भारत में मतदाता सूची तैयार करना दुनिया के सबसे कठिन और पारदर्शी कार्यों में से एक है। 'चुनाव की सत्निष्ठा विषय पर स्टॉकहोम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंगलवार को उन्होंने ये बात कही। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची हर साल संशोधन के दौरान और चुनाव से पहले तय कानून के तहत मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य दलों के साथ साझा की जाती है। भारत में चुनाव की सत्यनिष्ठा, पैमाने और विविधता पर प्रकाश डालते हुए, सीईसी कुमार ने अपने संबोधन में 'दुनिया भर के देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों में भारत के निर्वाचन आयोग...