नई दिल्ली, जून 10 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दुनिया के 33 देशों में कूटनीतिक मिशन पर गए भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों ने वापस लौट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधि मंडलों के सभी सदस्यों से मुलाकात कर उनसे पूरे अभियान की व्यापक जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात हुई और भारत की शांति के प्रति प्रतिबद्धता तथा आतंकवाद के खतरे को मिटाने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा, जिस तरह से सदस्यों ने भारत की आवाज को दुनिया के सामने रखा, उस पर हम सभी को गर्व है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिन...