नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सीबीआई ने साइबर अपराध और डिजिटल अरेस्ट से निपटने के लिए चल रही कार्रवाई के क्रम में म्यूल खातों पर कड़ी नकेल कसने की बड़ी कवायद की है। म्यूल अकाउंट वे बैंक खाते होते हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी ठगी के पैसों को ट्रांसफर करने के लिए करते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी और सत्यापन के बाद कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र-5 के तहत पांच राज्यों राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 42 स्थानों पर तलाशी ली है। पीड़ितों के खातों से साइबर धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट, धोखाधड़ी वाले विज्ञापन, निवेश धोखाधड़ी और यूपीआई-आधारित वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित कई साक्ष्य मिले हैं। इस दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बैंक अधिकारियों की मिलीभगत सीबीआई का कहना है कि साइबर धोखाधड़ी ...