नई दिल्ली, मई 7 -- - सीमावर्ती इलाकों में खास सतर्कता नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान पर आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान की किसी भी प्रतिक्रिया का माकूल जवाब देने को तैयार है। सरकार ने इसके लिए सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि छुट्टियां रद्द करने के साथ रणनीतिक लिहाज से सभी प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी को निर्देश दिए हैं कि सीमा पर बीएसएफ के साथ सीमा से सटे इलाकों में अन्य बल पूरी तरीके से तत्पर रहें। इसके अलावा इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सीमावर्ती इलाकों में पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है। यहां पाकिस्तान भारी हथियारों से गांव वालों को नि...