नई दिल्ली, अगस्त 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अमेरिका द्वारा रूस से तेल खरीद पर व्यक की गई आपत्ति पर भारत के सख्त रुख के बाद सेना की तरफ से भी अमेरिका के रवैये को उजागर किया गया है। सेना की पूर्वी कमान ने कहा कि 1971 से पूर्व अमेरिका ने पाकिस्तान को दो अरब डालर के हथियार दिए। सेना की पूर्व कमान ने एक्स पर एक अखबार की क्लिपिंग साझा की है जो 5 अगस्त 1971 को प्रकाशित हुआ था। इसमें तत्कालीन रक्षा उत्पादन मंत्री वीसी शुक्ला का राज्यसभा में दिया गया बयान है जिसमें उन्होंने अवगत कराया है कि अमेरिका ने पाकिस्तान को 1954 के बाद से दो अरब डालर के हथियार भेजे। इसमें चीन द्वारा भी पाकिस्तान को रक्षा सामग्री दिये जाने का जिक्र है। सेना ने यह जानकारी ऐसे वक्त साझा की है जब एक दिन पहले ही विदेश मंत्रालय ने अमेरिका और यूरोप पर रूस से व्यापार को लेकर ...