नई दिल्ली, मार्च 20 -- - सात हजार करोड़ में खरीदी जाएंगी अत्याधुनिक तोपें - उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर तैनात किया जाएगा - 65 फीसदी कलपुर्जे देश के निजी क्षेत्र के उद्योगों ने बनाए नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने सेना की ताकत में इजाफा करने के लिए 307 अत्याधुनिक तोपों की खरीद को मंजूरी प्रदान की है। ये तोपें देश में निर्मित की गई हैं और इन्हें 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से खरीदा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में बुधवार को फैसला लिया गया। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) की खरीद से जहां सेना की युद्धक क्षमता बढ़ेगी, वहीं इससे रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी। इन तोपों को उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर तै...